Redmi Note 13 Pro Plus 5G Launch in India, इंडिया में हुआ Redmi Note 13 Pro Plus 5G लॉन्च इतने सारे फीचर्स जल्दी देखो कीमत भी इतना कम

9 Min Read
Redmi 13 Pro Plus 5G Launch in India

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Launch in India: यह फोन इंडिया में लांच हो चूका और माना जा रहा है की यह फोन इस साल का सबसे पॉवरफुल फोन होने वाला है|

ऐसे में जो इस फोन को खरीदने वाले लोग इस Redmi Note 13 Pro+ 5G फोन के फीचर्स और Redmi Note 13 Pro+ 5G Price के बारे में जानने के लिए बेताब है, इस फोन से मिली जानकारी के हिसाब से इसमें बहुत सारे फीचर्स है, इस फोन की कैमरा की बात करे तो इस फोन में मेन कैमरा 200 MP का देखने को मिलेगा और 16GB RAM भी इस फोन में दिया गया है| इस फोन में और भी कई ऐसे सारे फीचर्स दिया गया जो की इस आर्टिकल्स में आपको देखने को मिलेगा|

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Display

इस फ़ोन में आप को 6.67 इंच का Amoled डिस्प्ले देखने के लिए मिलेगा, और इस फोन का रेफेरेंस रेट 120Hz देखने को मिलेगा, यदि इस फोन के प्रोटेक्शन की बात करे तो इस फोन में Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है जो की डिस्प्लै के बचाऊ के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है, और इस फोन के डिस्प्ले की Brightness की बात करे तो 1800 nits दिया गया है। और इस डिस्प्ले में 68 बिलियन कलर और Dolby Vision, HDR10+ दिया गया है, इस फोन में Resolution 1220 x 2712 Pixels का सपोर्ट है|

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Colors and Design

इस फोन की कलर की बात किया जाय तो आपको इस फोन का तीन कलर दिया गया है, जो की है Fusion Black, Fusion White And Fusion Purple जो की देखने में यह फोन बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है, और इस फोन के डिज़ाइन की बात करे तो इसका डिस्प्ले 3D Curved देखने को मिलेगा। और इस फोन की length 161.4 mm और Width 74.2mm है. इस फोन की थिकनेस 8.9mm (Fusion Purple – 9mm) है. इस फोन का Weight 204.5g है.

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Camera

इस फोन में रियर कैमरा की बात करे तो 200MP Ultra High Resulation, 8MP Ultrawide Angle और 2MP Macro कैमरा दिया गया है. इस फोन के कैमरा की फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 1080P 30fps Stedy Video देखने के लिए मिलेगा और इस फोन में वीडियो रिकॉर्डिंग 4k में कर सकते है. इस फोन में वीडियो के लिए स्लो मोशन रिकॉर्डिंग 1080p@120fps कर सकते है. Front Camera की बात करे तो 16MP Selfie Camera दिया गया है जिसेस आप वीडियो रिकॉर्डिंग 1080p@60fps इस फोन में Voice Shutter दिया गया है जिससे आप बोलकर भी अपना फोटो खिंच सकते है।

Redmi Note 13 Pro Plus 5G RAM and ROM

इस फोन में RAM Capacity 12GB और 16GB दिया गया है और स्टोरेज 256GB और 512GB दिया गया है इस फोन में दो नैनो सिम ही लगेगा इसमें कोई SD Card Slot नहीं है

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Processor

इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इस फोन में Media Tek Dimensity 7200-Ultra 4nm Process Technology दिया है और इसका CPU Upto 2.8 GHz है यदि कूलिंग सिस्टम की बात करे तो इस फोन में 4000mm VC दिया गया है जो की फ़ोन को जल्दी गर्म नहीं होने देगा।

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Battery

इस फोन में बैटरी की बात करे तो 5000mAh की बैटरी दिया गया है और 120W का Hyper Charger USB type-c के साथ दिया गया है जो की इस फोन को 19 mins फुल चार्ज कर देगा।

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Specifications

इस साल लांच होने वाली इस फ़ोन में ऐसे कई सारी फीचर्स है, ऐसे में अगर इस साल आप कोई फ़ोन खरीदने के लिए सोच रहे है, तो Redmi Note 13 Pro+ 5G का Specifications और Price जरूर देख ले | क्यूंकि न केवल इसमें 16 GB RAM है , वल्कि इसमें Mediatek का High Ultra Processor और 5G+ कई और फीचर दिया गया है, जो की निचे टेबल में पूरा जानकारी मिल जायेगा|

General Specs
BrandRedmi Note 13 Pro+5G
Announced4 January, 2024
Codenamezircon
Model Number23090RA98G, 23090RA98G, 23090RA98I
DISPLAY
TypeOLED
Aspect Ratio and PPI446 ppi density
Size6.67 inches, 107.4 cm2
Refresh Rate120 Hz
Resolution1220 x 2712 pixels
Peak brightness (nit)68B colors, 120Hz, Dolby Vision, HDR10+, 1800 nits (peak)
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus
FeaturesOLED
BODY
ColorsBlack, White, Violet, Camo Green
Dimensions161.4 x 74.2 x 8.9 mm
Weight204.5 g
MaterialGlass front (Gorilla Glass Victus), aluminum frame
CertificationIP68 dust/water resistant
Water ResistantYes
SensorsFingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
3.5mm JackNo
NFCYes (market/region dependent)
InfraredYes
USB TypeUSB Type-C 2.0
Loudspeaker Loudness (dB)Yes, with stereo speakers
NETWORK
FrequenciesGSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G
2G BandsGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 2
3G BandsHSDPA 800 / 850 / 900 / 2100
4G Bands1, 3, 5, 8, 19, 34, 38, 39, 40, 41
5G Bands1, 3, 5, 8, 28, 38, 41, 77, 78 SA/NSA
NavigationGPS (L1), GLONASS (G1), BDS (B1I), GALILEO (E1), QZSS (L1)
Network SpeedHSPA, LTE-A (CA), 5G
OthersSIM Card Type – Nano-SIM, dual stand-by
Wi-Fi – Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band
Bluetooth – 5.3, A2DP, LE
VoLTE – Yes
FM Radio – No
PERFORMANCE
PLATFORM
ChipsetMediatek Dimensity 7200 Ultra (4 nm)
CPUOcta-core (2×2.8 GHz Cortex-A715 & 6×2.0 GHz Cortex-A510)
Cores8 Core
Process Technology4 nm
GPUMali-G610 MC4
Android VersionAndroid 13, MIUI 14
MEMORY
RAM Capacity12GB, 16GB
Storage256GB, 512GB
SD Card SlotNo
Battery
Capacity5000 mAh
TypeLi-Po
Charging Speed120W
Fast ChargingYes
Wireless ChargingNo
Reverse ChargingNo
CAMERA
MAIN CAMERA
First CameraResolution – 200 megapixels
Sensor – Samsung ISOCELL S5KHP3
Aperture – f/1.7
Pixel Size – 0.56µm
Sensor Size – 1/1.4″
Lens – (wide)
Extra – multi-directional PDAF, OIS
Second CameraResolution – 8 megapixels
Sensor – Sony IMX355
Lens – Ultra-wide
Third CameraResolution – 2 megapixels
Sensor – Omnivision OV02B10
Lens – Macro
Image Resolution200 megapixels
Video Resolution and FPS4K@30fps, 1080p@30/60/120fps
Optical Stabilisation (OIS)Yes
FeaturesDual-LED dual-tone flash, HDR, panorama
SELFIE CAMERA
First CameraResolution – 16 megapixels
Sensor – Omnivision OV16A1Q
Pixel Size – 16 megapixels
Third CameraResolution – N/A
Video Resolution and FPS1080p@30/60fps
FeaturesHDR
Specifications

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Price in India

इस फोन के प्राइस की बात करे तो इसका प्राइस इंडिया में 31,999 रुपया है जो की इस प्राइस में यह फोन काफी अच्छा फीचर्स के साथ देता है जो की यह फोन बहुत ही अच्छा है यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो खरीद सकते है.

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Online Buy

इस फोन को आप ऑनलाइन mi Store, Amazon या Flipkart से आप आसानी से खरीद सकते है जो की 10 जनवरी को सेल होने वाला है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version