OPPO A59 5G Launch In India, इतने कम कीमत पे Oppo दे रहा है धाकड़ स्मार्टफोन बाजार में धुम मचा है लेने के लिए

6 Min Read
OPPO A59 5G

OPPO A59 5G फोन बहुत ही जल्द इंडिया में लांच होने वाला है OPPO ने खुद अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से बताया है, की किस तारीख को लॉन्च होगा उसके बारे में भी बात करेंगे और इस फोन में क्या-क्या फीचर देखने को मिलेगा उसके बारे में भी इस आर्टिकल में बात करेंगे, तो आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करना।

OPPO ने अपने ऑफिशियल साइट के माध्यम से OPPO A59 5G फोन को शेयर करते हुए बताया कि यह फोन भारत में 25 दिसंबर 2023 को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत कितना होगा चलिए उसके बारे में जानते हैं।

इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें तो 6.56 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। और इसमें 90Hz सनलाइट डिस्प्ले अल्ट्रा वाइड विजुअल देखने को मिलेगा। जो की स्क्रोलिंग और गेमिंग के लिए सुपर स्मूथ मोशन डिस्प्ले दिया गया है।


इस फोन में आपको सबसे अधिक वॉल्यूम देखने को मिलेगा जो कि आप 300% अल्ट्रा वॉल्यूम मोड बढ़ा सकते हैं जिससे आप कहीं भी रहेंगे जहां शोर शराबा भी होगा वहां पर आप इस वॉल्यूम का मजा उठा सकते हैं।

इस फोन में आपको दो कलर देखने को मिलेगा सिल्क गोल्ड और स्टेरी ब्लैक जो की बहुत ही लुकिंग और प्रीमियम देखने में लगता है। और डिजाइन की बात करें तो यह फोन पतला और स्टाइलिस्ट डिजाइन का है जो की Glowing Silk Design,Silky smooth, Stylishly Slim का है। जो की देखने में बहुत ही काफी लग्जरियस लगता है।

इस फोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोन में आपको 33W का चार्जर मिलेगा। और 5000 mAh बैटरी मिलेगा, और इसमें प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी जो की 6020 का होगा, और इसमें 6GB RAM 128GB ROM भी होगा।

इस फोन में कैमरा की बात करें तो 13 मेगापिक्सल का में सेंसर और दो मेगापिक्सल डेट सेंसर वाला ड्यूल कैमरा देखने को मिल सकता है। और फ्रंट कैमरा की बात करें तो फ्रंट में सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का हो सकता है।

कैमरे की क्वालिटी के बारे में बात करें तो 13 MP का मेन सेंसर कैमरा काफी अच्छा है जो कि आप अच्छी रोशनी में तस्वीर अच्छी ले सकते हैं और डेट सेंसर पोट्रेट मॉड और अन्य इफेक्ट्स के लिए काम आएगा 8MP वाले आगे का फ्रंट कैमरा सोशल मीडिया के लिए और सेल्फी के लिए काफी अच्छा होना चाहिए।

इस फोन में आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। यदि बैटरी की परफॉर्मेंस की बात करें तो यदि आप वीडियो देखेंगे तो 16 घंटे चलेगा यदि आप गेमिंग करते हैं तो यह बैटरी आपको 7 घंटे तक चलेगा।

चार्जर की बात करें तो इस फोन में आपको 33 वाट का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है जो कि आपकी फोन को 30 मिनट में आपका फोन की बैट्री 52% तक चार्ज कर देगा। यानी कि लगभग 1 घंटे में आपकी फोन को फुल चार्ज 100% कर देगा।

इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 का प्रोसेसर दिया गया है, जो की एक पावरफुल प्रोसेसर है, यदि इस फोन की थिकनेस की बात करें तो इस फोन में थिकनेस 7nm दिया गया है, जो की काफी ठीक-ठाक है क्योंकि फोन में थिकनेस जितना काम होगा उतना फोन के लिए अच्छा होता है। और इस फोन में रैम और रम की बात करें तो इस फोन में 6GB रैम और 128GB रोम दिया गया है।

OPPO A59 5G Price In India

OPPO A59 5G की कीमत की बात करें तो इस फोन का कीमत 14,999 है, यह जानकारी आपो ने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से बताया है, इस फोन को अगर आप खरीदना चाहे तो आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

OPPO A59 5G भारत में लांच होने की तारीख 25 दिसंबर 2023 को की गई है, यह जानकारी आपो ने खुद अपने सोशल मीडिया वेबसाइट पर और सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से जानकारी दी है।

OPPO A59 5G Specifications

Phone NameOppo
Phone Model NameOppo A59 5G
Launch Date25 December 2023
RAM6GB
ROM128GB
Processor MediaTech Dimensity 6020 | Octa Core | 2.2 GHz
Rear Camera 13MP + 2MP
Front Camera8MP
DisplayLCD Display | 6.56 inch HD | 90Hz Display
Battery 5000 mAh
Charger33W
SIM TypeDual Sim
In The Box Handset, Charger, USB DATA Cable ,
Sim Ejector Tool, Quick Guide, Safety Guide, Protective Case
Design Glowing Silk Design
ColorStarry Black, Silk Gold
Network 5G, 4G
Official WebsiteClick here
OPPO A59 5G Specifications
OPPO A59 5G
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version