तहलका मचाने आ गया महिंद्रा THAR का बड़ा भाई Mahindra Thar Roxx 5 Door क्या है इसमें फीचर्स

5 Min Read
Mahindra Thar Roxx 5 Door

महिंद्रा Thar आया तो लोगो ने इस गाड़ी को बहुत पसंद किया और कितने लोग तो इस कार का दीवाना हो गया था और अभी भी है लेकिन बहुत मेहनत करने के बाद Mahindra ने उससे भी तगड़ा और रोकचिक Mahindra Thar Roxx 5 Door कार लेकर आ रही है और ये गाडी पावर में ज्यादा तो है ही और इसका लुक भी बहुत कमाल का है और यह मॉडल तीन इंजन के साथ आएगी और ये बहुत ही पॉवरफुल होने वाली है| Mahindra Thar तीन डोर के साथ आया था और Mahindra Thar Roxx 5 डोर के साथ तो आएगी ही साथ में इसमें बहुत जयदा फीचर्स होने वाले है |

Mahindra Thar Roxx 5 Door Launch Date


5 डोर वाला Mahindra Thar Roxx 5 Door ज्यादा फीचर्स देने के लिए दो साल लगा दिए और इसी के साथ 15 अगस्त 2024 को Thar Roxx स्वतंत्र दिवस के मौके पर ये गाड़ी लॉन्च करेगी और इसी के साथ इसी दिन Thar रोक्क्स की कीमतों के बारे में भी घोषणा कर देगी और ये गाडी इसी दिन से बुक होना भी सुरु हो सकता है और ये डीलरों द्वारा पहले भी बुकिंग किया जा सकता है और ये गाड़ी आने के बाद हो सकता है बहुत ज्यादा लोगो में पॉपुलर हो जायेगा |

Mahindra Thar Roxx 5 Door Engine Power


SUV Mahindra Thar Roxx में इंजन का पूरा ध्यान रखते हुए इसमें तरह के इंजन ऑप्शन दिया गया है जिसमे एक 1.5 लीटर बेस डीजल इंजन , 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन और एक 2.0 का टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल है और इसके गियर ऑप्शन सिक्स गियर मैन्युअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है | और 2.0 लीटर वाला इंजन में RWD कॉन्फिग्रेशन में भी है जिससे की इसका पावर और इंजन में ज्यादा ट्यून किया जा सके|

Mahindra Thar Roxx 5 Door फीचर्स और डिज़ाइन


Thar Roxx अन्य कार की तुलना में थोड़ा ज्यादा अट्रैक्टिव होने वाला है और ये पिछले महिंद्रा थार की तुलना में ज्यादा लम्बी और इसका लुक लैंडर फ्रेम चेसिस स्कार्पियो एन की तरह होगी और इसमें एडवांस्ड सस्पेंशन सेटअप को लाया जायेगा और इस कार की सबसे बड़ी खूबी की ये बेहतर ऑफ रोअडिंग और ऑन रोड के लिए फ्रीक्वेंसी डेपेंडेट डंपर्स को लगाया गया है Mahindra Thar Roxx की डिज़ाइन और फीचर्स की बात करें तो इसमें कुछ हाईलाइट फीचर्स में तो इसमें सनरूफ दिया गया है और 18-inch की अलॉय व्हील है इसके साथ सिग्नेचर सिक्स-स्लैट ग्रिल डिज़ाइन भी मिलता है

5-Door Mahindra Thar Launch 2024: जानिए इनके फीचर और Price के बारे में

चौकोर टेल लाइट ,चंकी व्हील क्लैडिंग ,क्रूज़ कंट्रोल , रिमोट कीलेस एंट्री , 7-inch का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है और TPMS, पावर विंडो , रोल केज आएगा

Mahindra Thar Roxx 5 Door फीचर्स


इसमें एडवांस और टेक्निकल फीचर्स की बात करे तो इसमें LED प्रोजेक्ट हैडलैम्प , 360-डिग्री का कैमरा, स्टार्ट पुश बॉटन , फ्रंट और सेंटर आर्मरेस्ट के साथ लेदर सीट फुल एडवांस्ड और रियर ऐसी वेंट और इसमें सबसे इम्पॉटेंट सेफ्टी की बात करें तो इसमें SIx- Airbag दिया जायेगा और इसके कुछ डिजिटल इन्सुरुमेंट और ADAS फीचर्स भी शामिल होगा महिंद्रा Thar Roxx की सीटों की बारे में ये इसकी लम्बाई बढ़ने से इसमें सीटों की संख्या उतने ही है जैसा की थार में था पांच सीट और दूसरा रौ में दो अलग अलग सीटों की जगह आर्मरेस्ट की बेंच सीट होगा और इसमें बुट स्पेस ज्यादा होगा |

Mahindra Thar Roxx 5 Door की प्राइस


महिंद्रा थार को बहुत ज्यादा लोगो ने पसंद किया था और मार्किट में तहलका मचा दिय था और आसा है की Mahindra Thar Roxx 5 Door भी कुछ ऐसा ही प्रफोर्म करेगा और ये गाड़ी ऑफ़ रोअडिंग में बहुत अच्छे से चलती है ये पिछले वाले थार से कुछ ज्याद फिउचरिस्टिक है और इसका प्राइस 16 lakh से 30 लाख तक में होगा |

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version