5-Door Mahindra Thar Launch 2024: जानिए इनके फीचर और Price के बारे में

new thar

4 Min Read
5-Door Mahindra Thar Launch 2024

5-Door Mahindra Thar Launch 2024: आप सभी लोगों के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि महिंद्रा मार्केट में लाने वाली है एक नई थार, जिसकी चर्चा मार्केट में बहुत ही जोर-शोर से चल रही है, यदि इस थार की बात करें तो इस महिंद्रा थार में आपको 5 Door दिए जाएंगे, जो कि कस्टमर के उपयोगिता को देखते हुए इस कर में शामिल किए गए हैं,

5 Door वाले महिंद्रा थार को आप बड़े आराम से चला सकते हैं, आप इस थार को Automatic और Manual दोनों तरह से ट्रांसमिशन करके चला सकते हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको इसके Features के बारे में और इसके Price के बारे में बात करेंगे।

5 Door Mahindra Thar Features

5-Door Mahindra Thar: इस कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम देखने के लिए मिल सकता है, और इसमें एलइडी हैडलाइट्स और एलइडी डीआरएल शामिल होंगे।
इसके तीन डोर के समान इंजन मिलेंगे 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन हालांकि थोड़ा अलग तरीके से डिजाइन किया गया है। इन इंजनों को 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों के साथ पेश किया जाना चाहिए।

इस कर में यात्री को सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं और इसके साथ एब के साथ ईवीएस और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर आपको मिल सकता है, यात्रियों को सुरक्षा को लेकर इन सभी फीचर को कर में दिए गए हैं ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो।

5 Door Mahindra Thar Launch Date

5-Door Mahindra Thar जब बनकर तैयार हो जाएगा, उसके बाद ही इस कार को भारतीय मार्केट में लाया जा सकता है, उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया जा रहा है कि 5 Door Mahindra Thar को 15 मार्च 2024 को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा, बहुत सारे यूजर का कहना है कि इस कर को भारत में जल्द लाया जाए ताकि इसे पसंद करने वाले लोग इसे सही कीमत पर खरीद सके।

5 Door Mahindra Thar Price In India

यदि बात करें 5 Door Mahindra Thar के Price के बारे में, तो आपको बता दे कि यह भारत के मार्केट में लॉन्च होगा तो इसकी कीमत 15 लख रुपए हो सकती है। इस कर में जो फीचर्स है उसके हिसाब से यह एक काफी सही कीमत बताई जा रही है।

5 Door Mahindra Thar Mileage

यदि इसके माइलेज की बात करें तो इसमें मैन्युअल डीजल का माइलेज 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर है, मैन्युअल पेट्रोल का माइलेज 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर है, ऑटोमेटिक पेट्रोल का माइलेज भी 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर है। जो की काफी अच्छा माइलेज देता है, क्योंकि कर के माध्यम से यह काफी सही माइलेज मानी जाती है।

5-Door Mahindra Thar

Car Mahindra Thar
New Feature5-Door Mahindra Thar
Mileage 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर
Price15 lakh
Launch Date15 March 2024
5-Door Mahindra Thar click here

Thar को देने कड़ी टक्कर, Maruti ने दी Jimny पर 2 लाख रुपए की बंपर छूट, जल्दी करें 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version