तहलका मचाने आ गया महिंद्रा THAR का बड़ा भाई Mahindra Thar Roxx 5 Door क्या है इसमें फीचर्स

Thar Roxx 5 Door ये पछले थार की तुलना ज्यादा लम्बी और इसका लुक लेदर फ्रेम चेसिस स्कार्पिओ की तरह होगी| 

फीचर्स 

बताया जा रहा है की इस महिंद्रा थार में सनरूफ भी दिया गया है | 

फीचर्स 

इस महिंदा थार में 18 इंच की अलॉय व्हील, चौकोर टेल लाइट, चकी व्हील, क्रूज कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, 7 इंच का टच स्क्रीन भी दिया गया है | 

फीचर्स 

महिंद्रा थार में LED प्रोजेक्ट हैंडलैम्प, 360 डिग्री का कैमरा, स्टार्ट पुश बाटन और इसमें Six - Airbag दिया जायेगा, और भी बहुत कुछ है | 

एडवांस और टेक्निकल फीचर्स 

Thar  Roxx में 1.5 लीटर बेस डीजल इंजन, 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन और एक 2.0 का टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल है | 

इंजन पावर 

इस Thar  में गियर की बात करे तो इसके गियर ऑप्सन सिक्स गियर मैनुअल और आटोमेटिक गियर बॉक्स दिया गया है | 

इंजन पावर 

Thar Roxx 5 Door 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्र दिवस के मौके पे ये गाड़ी लांच हो सकती है | 

Launch 

Thar Roxx 5 door की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत लगभग 16 लाख से 30 लाख तक हो सकती है | 

Price