आमिर खान ने बांद्रा वेस्ट में चार लग्ज़री फ्लैट्स किराए पर लिए हैं, नए घर की खूब चर्चा है।
इन चारों फ्लैट्स का कुल किराया ₹24.5 लाख प्रति माह है, जिसमें 60 महीने का एग्रीमेंट साइन हुआ।
आमिर जिस सोसाइटी में पहले रहते थे, वह अब रीडेवलपमेंट में है, इसलिए उन्हें नया ठिकाना तलाशना पड़ा।
इन फ्लैट्स की खास बात ये है कि ये शाहरुख खान के अस्थायी निवास के बेहद करीब स्थित हैं।
आमिर की नई लोकेशन पर फैंस ने मज़ेदार रिएक्शन दिए — "Mr. Perfectionist ने फिर लिया स्मार्ट फैसला!"