Vivo v40 and Vivo v40 Pro :Vivo अपने लुक्स और डिज़ाइन के लिए बहुत ज्यादा फेमस तो है ही साथ में इसका कैमरा भी अच्छा प्रोफॉर्म करता है जिसके कारण ये लोगो में और भी लोकपिर्य हो गया है और इसके प्रीवियस मोबाइल लांच सीरीज और भी बेहतरीन होते गए है जैसे इसी साल v30 सीरीज बहुत ही लोगो के बिच आकर्षित हुआ और उसके बाद Vivo v40 Proआ गया है तो इसमें क्या क्या नया आया है |
Vivo v40 Pro का कैमरा कैसा है ?
तो बात करते है Vivo v40 Pro की कैमरा की तो इसमें भी ZEISS का कैमरा लगाया है और इस बार भी कैमरा को बहुत बेहतरीन बनाया गया है जिससे आप अच्छा क्वालिटी में फोटो और 4k में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है |
इसमें विडिओ रेकोर्डिगन बहुत ही अच्छ ग्राफ़िक में होता दूसरे कैमरे की तुलना में इसमें तीन रियर कैमरा है 50MP ZEISS Ultra Wide Angle Camera और 50MP ZEISS OIS Main कैमरा , 50MP ZEISS Telephoto Portrait Camera और एक 50MP Selfie Camera देखने को मिलता है|
Vivo v40 Pro कितना मजबूत और कितना वाटरप्रूफ है
Vivo v40 सीरीज में आपको स्लिम डिज़ाइन और अल्ट्रा दुर्बल बिल्ड क्वालिटी मिलता है जिससे की फ़ोन की प्रोटेक्शन बढ़ जाती है इस फ़ोन की खासियत यह है की अगर आप इसको पानी में डाल देंगे तो फ़ोन को आधे घंटे (30 minute ) तक कुछ नहीं होगा क्यूंकि इसमें IP68 का रेटिंग देखने को मिलता हैं|
Vivo v40 Pro Battery
बात करते है की Vivo v40 में कितना Amh का बैटरी है तो इसमें लाइट येट पावरफुल 5500 Amh की बैटरी लगी हुई है और इसी में आपको 80W का फ़्लैश चार्जर देखने को मिल जाता है |
Vivo v40 Pro Phone Processor and RAM
Vivo की इस सीरीज में आपको 8/128 और 12/256 स्टोरेज देखने को मिल जायेंगे और प्रोसेसर की बात करे तो Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का ओक्टा कोर 2.63 GHz का प्रोफॉर्मन्स के साथ मिलेगा|
Vivo v40 Pro Display
तो इस मोबाइल का डिस्प्ले भी काफी अच्छा और इसका टच स्क्रीन भी ठीक है इसमें 6.78 inches का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है 1260×2800 px (FHD) और 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है Bezel-less With punch hole के साथ आपको डिस्प्ले में यंहा पर बहुत ज्यादा स्क्रीन रेट दिया हुआ है जिससे की इस फोन में गेमिंग एक्सप्रेन्स भी बढ़ जाता है|
Vivo v40 and Vivo v40 Pro Price
जो लोग Vivo फ़ोन को पसंद करते है वो जिन लोगो इससे लगाव हो जाता है वो लोग वीवो सीरीज का इंतजार करते है और हर बार कुछ न कुछ वीवो सीरीज नया लेकर आ ही जाता है ज्यादातर लोग इस मोबाइल को कैमरा और लुक से पसंद करते है और इसी का ध्यान रख कर Vivo डिज़ाइन में चेंज लता है और इस बार भी कुछ अलग ही डिज़ाइन में Vivo का V40 सीरीज लाया है जो 7 August 2024 में लौंच होगा और Vivo v40 और Vivo v40 Pro का प्राइस 30-45 हज़ार तक हो सकता है |
Vivo v40 Pro Specification.
Display | 6.78 inches FHD Amoled , 120Hz, |
Camera | Rear 50MP Ultra Wide , 50MP main, 50MP Telephoto, 50MP Selfie |
Fingerprint | In screen fingrprint sencer |
Ram | 8,12 |
Rom | 128, 256 |
Battery | 5500 Amh |
Charger | 80W flash charger |
Build Quality | IP68 rating, hold phone under weter for 30 minute |
Processor | Snaldragon 7 Gen 3 |
Vivo series | Vivo v40 |
Vivo official website | https://www.vivo.com/in |
Best 5 Phone 5G Under 20000 In India, आ गया 20000 से काम दाम वाले 5G फोन जो Iphone को टक्कर देगा
F&Q
Q. Vivo v40 में कैमरा कितने MP का है?
ANS. Vivo v40 का कैमरा 50MP का हैं