Satish K Videos Reveal Income Sources 2023:जैसे कि आप सभी लोगों को पता होगा कि आज के इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत सारे लोग ऑनलाइन वर्क करके अच्छा खासा इनकम कर रहे हैं, यदि आप भी ऑनलाइन वर्क करके अपना इनकम सोर्स बढ़ाना चाहते हैं या पैसा कमाना चाहते हैं|
तो आज के इस आर्टिकल में आप सभी लोगों को बताएंगे की एक फेमस यूट्यूबर Satish ke Video ने अपने सोशल मीडिया सोर्सेस से कैसे एक करोड़ रूपया का इनकम किया है|
इन्होंने एक वीडियो के माध्यम से अपने चैनल पर 9 इनकम सोर्सेस के बारे में जानकारियां दी है, तो चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से 9 इनकम सोर्सेस है जिससे इन्होंने एक करोड़ रूपया की कमाई की है।
Satish K Videos 9 Income Sources 2023
Blogging

Satish K Videos अभी ब्लॉगिंग से अच्छा इनकम कर रहे हैं हाल फिलहाल में इन्होंने एक वेबसाइट बनाई है जो की न्यूज़ से रिलेटेड वेबसाइट है इस वेबसाइट से इन्होंने मात्र 3 महीने से इनकम कर रहे हैं जो की लगभग par/Month एक लाख का इनकम बना रहे हैं, ताज टाइम न्यूज साइट से लास्ट 90 दिनों में इन्होंने USD $2,621 की कमाई की है।
Facbook Page

सतीश के वीडियो फेसबुक से भी अर्निंग कर रहे हैं, यह अपना वीडियो जो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं वही वीडियो से फेसबुक पर भी अपलोड कर देते हैं। जिससे इनको फेसबुक पेज से भी थोड़ा बहुत इनकम हो जाता है, उनके फेसबुक पेज पर लगभग 3 लाख + फॉलोअर है । इन्होंने यूट्यूब का वीडियो फेसबुक पेज पर अपलोड करके USD $750.23 की कमाई की है।
सतीश के वीडियो इंस्टाग्राम से भी पैसा कमा रहे हैं जैसे कि आप सभी लोगों को पता होगा की इंस्टाग्राम कुछ महीने पहले रिल्स बोनस देता था। लेकिन अभी रील्स बोनस बंद कर दिया है, लेकिन सतीश के वीडियो इंस्टाग्राम से स्पॉन्सरशिप , ब्रांड डील्स और एफिलिएट करके पैसा बना लेते हैं।
Satisk K Videos YouTube channel

Satisk K Videos इनके पास अभी दो यूट्यूब चैनल है एक Satisk K Videos और दूसरा Satisk K Extra के नाम से इनका चैनल है। इनका मैन चैनल Satisk K Videos है जिस पर अभी 17M Subscribers होने वाला है। और इन्होंने इसी चैनल के वीडियो से यह 1 साल में USD $74,226 की इनकम की है, यदि इसे इंडियन रुपया में कन्वर्ट करें तो लगभग 62 लाख रुपया होता।
Satisk K Extra YouTube channel

इनका दूसरा चैनल Satisk K Extra के नाम से है और इस चैनल पर यह मैन चैनल का वीडियो के इंपोर्टेंट पार्ट को एडिट करके अपने Satisk K Extra चैनल पर अपलोड कर देते हैं और इससे भी अच्छा अर्निंग कर लेते हैं जो कि इस चैनल का अर्निंग है USD $7,123 जो की एक साल की कमाई हुई है। यदि इसे इंडियन रुपए में कन्वर्ट करें तो यह लगभग 6 लाख रुपया होता है।
Affiliate Marketing

Satisk K videos एफिलिएट मार्केटिंग से भी अच्छा खासा इनकम जनरेट कर लेते हैं जैसे होस्टिंगर से होस्टिंग करके, ब्लू होस्ट , सेमरस और क्लाउडवाइस और इसके अलावा भी कई सारे टूल्स ऐसे हैं जिसे यह एफिलिएट करके बहुत सारा इनकम कर लेते हैं इन्होंने इस साल यानी 2023 में एफिलिएट करके लगभग 10 लाख रुपए की इनकम की है।
Brand Sponsored
Satisk K videos अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम के माध्यम से 1 साल में 40 से 45 ब्रांड स्पॉन्सर इन्हें मिल जाता है। जिससे यह अच्छा खासा इनकम कर लेते हैं वैसे तो इन्होंने अपने वीडियो में ब्रांड स्पॉन्सर के इनकम के बारे में कुछ भी शेयर नहीं किया है।
Stock Market
सतीश के वीडियो स्टॉक मार्केट में 2019 से इन्वेस्ट कर रहे हैं और अभी तक उनको इन्वेस्ट करते हुए 4 साल हो चुका है और वह इन्वेस्ट में 85% तक उनका फायदा हुआ है जिससे वह स्टॉक मार्केट से अच्छा खासा इनकम बना रहे हैं।
Refer and Earn

सतीश के वीडियो रेफरल और अर्न करके इन्होंने बहुत सारा इनकम किया है इन्होंने अपने यूट्यूब के माध्यम से डिस्क्रिप्शन में रेफरल लिंक डालकर बहुत सारे रुपए कमाए हैं ये रेफरल करके इस साल यानी 2023 में $3,875 कमाए हैं, यदि इसे इंडियन रुपए में किया जाए तो 3 लाख+होता है।
- OPPO A59 5G Launch In India, इतने कम कीमत पे Oppo दे रहा है धाकड़ स्मार्टफोन बाजार में धुम मचा है लेने के लिए
- POCO M6 5G Launch Date In India Confirm, Poco का शानदार स्मार्टफोन इतने कम दाम में