मेटल बॉडी और गजब के लुक के साथ Nothing Phone 2a Plus ; क्या लाया है फीचर्स ?

Taaza Factory
6 Min Read
Nothing Phone (2a) Plus

भारतीय बाजार में Nothing बहुत तेज़ी के साथ फैलने वाला एक सुपर स्मार्ट फ़ोन है और ये हर बार अपने मोबाइल को लॉन्च करता है तो उसमे डिज़ाइन और फीचर्स की भरमार होती है इसके गजब के डिज़ाइन इसको सब फ़ोन से अलग बनती है,

और इसका कैमरा डिज़ाइन तो सबसे हट के रहता है वही पर इसका परफॉर्मेंस इसको और भी हाईलाइट बनाती है इसके पीछे जो लाइट का कॉम्बिनेशन है वो इसके डिज़ाइन में लोगो को पसंद आने की वजह बन जाती है और Nothing का नई फ़ोन Nothing Phone (2a) Plus की फीचर्स और भी अट्रैक्टिव है तो आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में |

Nothing Phone 2a Plus की डिस्प्ले फीचर्स ?


Nothing की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको ब्राइट डिस्प्ले और बहुत सारे कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिलता जिससे की आप इसमें वीडियो धुप में आसानी से देख सकते है Nothing Phone (2a) Plus के इस फ़ोन में 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है और इसके रिफ्रेश रेट की बात करे तो 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है इसमें 1300 nits ब्राइटनेस मिलता है इसके डिस्प्ले के अंदर 1.07 Billion कलर्स देखने को मिलता है और इसमें सबसे इम्पोर्टेन्ट बात यह है की यह फ़ोन IP54 की Rating मिलती है जो Nothing फ़ोन को पानी और डस्ट से बचाती है |

Nothing Phone 2a Plus के कैमरे कितना HD है


Nothing मोबाइल की कैमरे की तो बात ही अलग है क्यूंकि इसका कैमरा बहुत ही कमाल की होती है Nothing Phone (2a) Plus की कैमरे की बात करे तो इसमें पीछे की तरफ 50MP की दो रियर कैमरे मिलते है और कैमरे की डिटेल्स की बात करे तो 50MP का एक मैं कैमरा और एक 50MP का Ultra Wide Angle कैमरा मिलता जिसका फोकस f/1.88 लेंस का है जिससे की आप HDR फोटो और 4k वीडियो रिकॉर्डिंग फुल क्वालिटी में होगा और एक आगे की तरफ भी एक दमदार 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है |

Nothing Phone 2a Plus का बैटरी कितना है ?


अगर Nothing Phone 2a Plus की बैटरी की बात करें तो इसमे भी हर स्मार्ट फ़ोन की तरह ही 5000mAh की बैटरी देखने को मिलती है और इसके साथ में आपको 50W की फ़ास्ट चार्जिंग भी मिल जाता है और इसी के साथ कंपनी का कहना है अगर आप इस फ़ोन को एक बार चार्ज कर देते है तो वो दो दिन तक चार्ज रहेगा और इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है और इसका बैटरी बैकअप के साथ ये 3 साल तक इसका यही लेवल रहेगा यह एक अच्छी बात है इस फ़ोन में आपको HyperEngine भी मिलता है इसके आलवे रैम बूस्टर भी मिलता है अगर आप इसमें गेमिंग करते है तो इसका Battery 8.1 घंटे तक चलेगा |

Nothing Phone 2a Plus का पॉवरफुल प्रोसेसर


Nothing Phone 2a Plus की प्रोसेसर गेमिंग के लिए बहुत ही तगड़ा प्रोफॉर्मेन्स देता है क्यूंकि इसमें MediaTek Dimensity 7350 Pro का प्रोसेसर मिल जाता है और Nothing के अन्य दूसरे मोबाइल से ये प्रोसेसर 10% ज्यादा पॉवरफुल है और इसमें 4nm Gen 2 से लैस यह प्रोसेसर है और इसके An Tutu Score की बात करे तो ये अप्प्रोक्समेटली 8 लाख से भी जायदा है और यही कारन है की Nothing Phone (2a) Plus की प्रोसेसर बाकियों से फ़ास्ट बनाता है और गेमिंग में स्मूथनेस लाता है |

Nothing Phone 2a Plus रैम और स्टोरेज कितना एक्सपेंडिबले है ?


इस स्मार्टफ़ोन की रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको दो वेरिएंट में रैम और स्टोरेज देखने को मिलता है पहला 8GB,128GB और 12GB, 256GB रैम स्टोरेज देखने को मिलता है जिसमे 8GB Expandable है और इसके अलावा इसके प्रोसेसर में ARM Mail-G610 MC4 GPU भी मिलता हो जो रैम और प्रोसेसर को और भी तगड़ा बना देता है |

Nothing Phone 2a Plus का प्राइस


इस फ़ोन में आपको अभी फिलहाल में दो कलर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है पहल ब्लैक ओर दूसरा ग्रे के साथ इस मोबाइल को लॉन्च किया है आपको इसमें मटैलिक फिनिश देखने को मिलता है और इसका बैक डिज़ाइन लोगो को बहुत आकर्षित करता करता है ओर इसी को देखते हुए Nothing Phone (2a) Plus ने अपने फ़ोन का प्राइस को 27,000 रुपये पर लॉन्च किया है और अगर ऑफर के साथ देखे तो इसका प्राइस कुछ दिनों के बाद 24,999 हो सकता है |

Samsung ने निकला सबसे दमदार फीचर्स वाला फ़ोन Samsung Galaxy s24 Fe क्या है फीचर्स

Nothing new phone launch

Nothing Phone 2a Plus

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *