Hero Mavrick 440: इतनी जल्दी अलविदा क्यों?"

Hero की प्रीमियम बाइक Mavrick 440 लॉन्च के कुछ महीने बाद ही मार्केट से हटा ली गई, बिना शोर-शराबे के। 

बाइक की स्टाइल और इंजन दमदार थे, लेकिन ग्राहक जुड़ नहीं पाए — बिक्री लगातार गिरती रही हर महीने। 

₹1.99 लाख की एक्स-शोरूम कीमत ग्राहकों को भारी लगी, खासकर जब विकल्प ज्यादा सस्ते और फिचर-समृद्ध थे। 

Royal Enfield, Honda और Bajaj जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिली, जिससे Mavrick का सफर छोटा पड़ गया। 

अब सबकी नजर Hero मोटोकॉर्प की अगली लॉन्च पर है — क्या कोई नई प्रीमियम बाइक लाएगी कंपनी?