नई दुल्हन के साथ अरबाज खान ने की ट्विनिंग, Arbaaz Shura Twinning
सलमान खान के भैया और भाभी अब हनीमून समाप्त करके वापस भारत आ चुके हैं।
भारत आने के बाद इन दोनों कपल को
रविवार की रात को एक रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए देखा गया।
इस दौरान दोनों ही कपल yellow आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे।
जिस किसी ने भी अरबाज और उनकी पत्नी का यह खूबसूरत अंदाज देखा है
तब सभी लोग इन दोनों कपल की जोड़ी की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
यह दोनों कपल एक दूसरे का हाथ थामें बहुत खूबसूरत नजर आ रहे थे।